63 lakhs of sand scam filed the case in jhansi -m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 19, 2024 12:26 pm
Location
Advertisement

धोखाधड़ी कर 63 लाख की बालू हड़पी, मामला दर्ज

khaskhabar.com : शुक्रवार, 10 नवम्बर 2017 1:48 PM (IST)
धोखाधड़ी कर 63 लाख की बालू हड़पी, मामला दर्ज
झांसी। एक कम्पनी के नाम से पहले बालू डलवाने का ठेका दिया। इसके बाद 63 लाख से अधिक की बालू डलवा भी ली और जब बालू के रुपए मांगे गये तो देने से इंकार कर दिया गया। यह घटना है बुन्देलखंड में झांसी के कोतवाली क्षेत्र की। जहां इसकी शिकायत थाने की पुलिस से की गई।
झांसी जनपद के रक्सा थानान्तर्गत खोड़न निवासी रंजीत सिंह की मेसर्स रंजी सिंह फर्म बीकेडी नाम कम्पनी है। अमन, विनीत और अमित ने रंजीत से बालू डलवाने का ठेका दिया। जिस पर रंजीत ने अपनी कम्पनी के माध्यम से 63 लाख 32 हजार 9 सौ रुपए की बालू डाल दी। बालू डालने के बाद जब उसका भुगतान करने के लिए कहा तीनों से भुगतान करने से इंकार किया। जिससे परेशान होकर उसने इसकी लिखित शिकायत थाने की पुलिस से की। पुलिस ने शिकायत के आधार पर उक्त लोगों के खिलाफ सम्बधित धारा में मामला दर्ज कर कार्रवाही की।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar UP Facebook Page:
Advertisement
Advertisement