6 robbers arrested in encounter 5 injured including 3 policemen in rampur -m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Mar 29, 2024 7:38 pm
Location
Advertisement

मुठभेड़ में 6 बदमाश गिरफ्तार, 3 पुलिसकर्मी सहित 5 घायल

khaskhabar.com : रविवार, 13 अगस्त 2017 3:21 PM (IST)
मुठभेड़ में 6 बदमाश गिरफ्तार, 3 पुलिसकर्मी सहित 5 घायल
रामपुर। उत्तर प्रदेश के रामपुर जिले की पुलिस ने शनिवार तड़के सिविल लाइंस कोतवाली क्षेत्र में हुई मुठभेड़ में छह बदमाशों को गिरफ्तार किया है। इस मुठभेड़ में दो कोतवाल सहित तीन पुलिसकर्मी और दो बदमाश घायल हुए हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पुलिस के मुताबिक, शनिवार तड़के सिविल लाइंस कोतवाली पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि राजकीय मुद्रणालय के पास लूट को अंजाम देने वाले बदमाश माल बांट कर अगली घटना की तैयारी कर रहे हैं। इस सूचना पर थाना सिविल लाइन व थाना कोतवाली मौके पर पहुंची और घेराबंदी की। इस बीच पहुंचे बदमाशों ने पुलिस की मौजूदगी को भांपते हुए गोलीबारी शुरू कर दी।

पुलिस ने भी जवाबी गोलीबारी की। इस मुठभेड़ में दो बदमाश रियासत अली व इलियास पैर में गोली लगने से घायल हो गए। वहीं एसएचओ कोतवाली मनोज सिंह व एसएचओ सिविल लाइन वी.के. मिश्रा व आरक्षी भूपेंद्र सिंह के हाथ में गोली लगने से घायल हो गए।

पुलिस ने फिर भी बदमाशों का सामना किया और घेराबंदी कर छह बदमाशों रियासत अली, इलियास, जहीर खान, इरशाद, निसार उर्फ पुन्नू उर्फ मुल्ला जी और हासिम को गिरफ्तार कर लिया, जिसके बाद सभी घायलों को अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है।

पुलिस अधीक्षक डॉ. विपिन ताडा ने बताया कि मुठभेड़ में छह बदमाशों को पकड़ा गया है, जिनके कब्जे से दो कारें, तीन तमंचे 315 बोर, एक रिवाल्वर 32 बोर, एक तंमचा 32 बोर, एक पिस्तौल 9 एमएम, 10 जीवित व पांच खोखा कारतूस, लूट को 353 ग्राम सोना, दो किलोग्राम 200 ग्राम चांदी व 8,000 रुपये बरामद किए गए हैं।

आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar UP Facebook Page:
Advertisement
Advertisement