407 youth Employed under SAKSHAM YUVA Yojana in Haryana-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 18, 2024 9:33 pm
Location
Advertisement

सक्षम युवा योजना के तहत मिला 407 युवाओं को रोजगार

khaskhabar.com : मंगलवार, 06 फ़रवरी 2018 4:30 PM (IST)
सक्षम युवा योजना के तहत मिला 407 युवाओं को रोजगार
पंचकूला। सरकार द्वारा रोजगार विभाग के माध्यम से चलाई जा रही सक्षम युवा योजना के तहत अभी तक जिला के 407 युवाओं को रोजगार उपलब्ध करवाया गया है, जिसमें 139 स्नातक तथा 268 स्नात्कोत्तर युवा शामिल हैं।

इस संबंध में जानकारी देते हुए अतिरिक्त उपायुक्त मुकुल कुमार ने बताया कि सक्षम युवा योजना के अंतर्गत अब तक 117.7 लाख के भत्ते तथा मानदेय के अलावा 100 घंटे तक काम करने वाले युवाओं को एक लाख 2 हजार 904 रूपए की राशि के मानदेय उपलब्ध करवाए जा चुके हैं।

उन्होंने बताया कि सक्षम युवा योजना के तहत स्नातक शैक्षणिक योग्यता वाले विभाग के पास कुल 298 आवेदन प्राप्त हुए थे, जिनमें से 139 युवा विभिन्न सरकारी कार्यालयों में कार्य कर रहे हैं। इसके साथ-साथ स्नातकोत्तर शैक्षणिक योग्यता वाले 548 युवाओं के आवेदन विभाग को प्राप्त हुए थे जिनमे में से 268 युवा सक्षम युवा योजना के तहत सरकारी कार्यालयों में अपनी सेवाएं दे रहे हैं।

मुकुल कुमार ने आगे जानकारी देते हुए बताया कि 1 नवंबर 2016 को राज्य के शिक्षित बेरोजगारों के लिए सक्षम युवा योजना आरंभ की गई थी। इस योजना के तहत 3 हजार रूपए बेरोजगारी भत्ता तथा 100 घंटे कार्य करने के लिए 6 हजार रूपए मानदेय दिया जाता है।

उन्होंने बताया कि जिन युवाओं को मानदेय कार्य प्रदान नहीं किया जा रहा उन्हें सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न कौशल विकास कार्यक्रमों के तहत प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है। इस योजना मे शिक्षित स्नातक बेरोजगारों को भी शामिल किया गया है, जिन्हें 1500 रूपए बेरोजगारी भत्ता तथा 100 घंटे काम करने के लिए 6 हजार रूपए का मानदेय प्रदान किया जा रहा है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar Haryana Facebook Page:
Advertisement
Advertisement