117 MLA will given demand letter till to 10 September-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 20, 2024 7:12 am
Location
Advertisement

117 हलका विधायकों को 10 तक देना होगा मांगपत्र

khaskhabar.com : बुधवार, 06 सितम्बर 2017 5:21 PM (IST)
117 हलका विधायकों को 10 तक देना होगा मांगपत्र
होशियारपुर। यूनिसीपल एक्शन कमेटी पंजाब के 117 हलका विधायकों को 29 अगस्त, 2017 से 10 सितंबर, 2017 तक मांग पत्र देने का फैसला किया गया है। जिसकी कड़ी तहत हलका चब्बेवाल विधायक डॉ. राज कुमार को कुलवंत सिंह सैनी की अध्यक्षता में मांग पत्र दिया गया। मांग पत्र में मांगे ठेका प्रणाली को खत्म करना, सीवरमैन, माली, बेलदार, कंप्यूटर अप्रेटर, पंप अप्रेटर, इलैक्ट्रीशन को रेगूलर करना, शहर की बीट मुताबिक भर्ती, समय पर व बराबर सैलरी देना, कार्यालय कर्मियों से विभाग के कार्य के इलावा अन्य कोई कार्य न लेना, 1 जनवरी, 2014 से स्कीम फिर से लागू करना, जो मुलाजिमों से 31 दिसंबर, 2011 तक पैंशन संबंधी, परसैस पूरा करके पैंशन लगाई जाए, हर कैटागरी में 15 वर्ष के बाद प्रमोशन यकीनी बनाई जाए, सफाई कर्मचारी का स्पैशल भत्ता 1000 रुपए, जो सरकारों ने पी.एफ. मुलाजिमों के खाते में जमा नहीं की वह जमा करवाई जाए।

सफाई कर्मचारियों को दस्ताने, आई कवर, गमबूट आदि दे, तरस आधार पर नौकरी बिना शर्त दी जाए, कम से कम सैलरी 15 हजार रुपए दी जाए, लोकल बॉडी के मुलाजिमों को रहने के लिए मकान दिऐ जाए आदि मांगों संबंधी पंजाब सरकार, लोकल बॉडी, डायरैक्टर व सचिव को पहले दिया जा चुका है। इस अवसर पर रजेश प्रधान सफाई मजदूर, जय गोपाल, अश्विनी कुमार, जोगिंदर सिंह सैनी प्रधान एक्शन कमेटी, नगर निगम होशियारपुर के मुलाजिम, जय पाल, अमित गिल, रोहित भट्टी, प्रवीण सैनी, सन्नी आदि मौजूद थे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar Punjab Facebook Page:
Advertisement
Advertisement