1000 beds Medanta Hospital Started in Lucknow-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 18, 2024 2:57 pm
Location
Advertisement

लखनऊ में शुरू हुआ 1000 बेड का मेदांता अस्पताल, योगी ने किया शुभारंभ

khaskhabar.com : रविवार, 10 दिसम्बर 2017 2:16 PM (IST)
लखनऊ में शुरू हुआ 1000 बेड का मेदांता अस्पताल, योगी ने किया शुभारंभ
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राजधानी लखनऊ में सिकंदरबाग स्थित मेदांता मेडिक्लिनिक की लखनऊ यूनिट का शुभारंभ किया।

इस मौके पर आयोजित समारोह में मेदांता ग्रुप के अध्यक्ष डॉ. नरेश त्रेहन, स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह, मंत्री बृजेश पाठक और सतीश महाना भी मौजूद रहे। शुभारंभ के बाद मेडिक्लीनिक का मुख्यमंत्री योगी ने निरीक्षण किया। इस दौरान डॉ. नरेश त्रेहन, मेदांता मेडिक्लीनिक के बारे में मुख्यमंत्री योगी को विस्तृत जानकारी दी।

इसके बाद डॉ. त्रेहन और स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थ नाथ ने मुख्यमंत्री संग बैठक की, जिसमें उप्र में स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत करने के बारे में चर्चा की। इस दौरान योगी ने डॉ. त्रेहन को अगले साल फरवरी में उप्र में होने वाली उप्र इंवेस्टर्स समिट में शामिल होने का निमंत्रण दिया।
डॉ. त्रेहन ने कहा, "1000 बेड का मेदांता अस्पताल है। लोगों को दूर नहीं जाना होगा, जिसकी वजह से आधा पैसा वैसे ही बच जाएगा। सुपर स्पेशलिस्ट डॉक्टर की सुविधा भी है, जिसकी वजह से मरीजों को इलाज में दिक्कत नहीं होगी।"

उन्होंने कहा कि गोरखपुर, इलाहबाद और बनारस में भी मेदांता अस्पताल खोलने की तैयारी की जा रही है।

--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar UP Facebook Page:
Advertisement
Advertisement