10 dead in blast at illegal cracker unit at Jharkhand-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 19, 2024 7:46 pm
Location
Advertisement

झारखंड: पटाखा फैक्ट्री विस्फोट में मृतक संख्या 10 हुई, जांच के लिए टीम गठित

khaskhabar.com : सोमवार, 25 सितम्बर 2017 3:38 PM (IST)
झारखंड: पटाखा फैक्ट्री विस्फोट में मृतक संख्या 10 हुई, जांच के लिए टीम गठित
रांची। झारखंड सरकार ने पूर्वी सिंहभूम जिले में एक अवैध पटाखा कारखाने में हुए विस्फोट के मामले की जांच के लिए सोमवार को दो सदस्यीय टीम गठित की है। इस बीच विस्फोट में मृतकों की संख्या बढक़र 10 हो गई है। राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल की एक टीम द्वारा बचाव अभियान चलाया जा रहा है। पूर्वी सिंहभूम जिले में एक घर में विस्फोट होने के बाद एक तीन मंजिला इमारत ढह गई, जहां अवैध रूप से पटाखा बनाने का काम हो रहा था। सरकारी प्रेस विज्ञप्ति के मुताबिक, कोल्हान के आयुक्त और पुलिस उप महानिरीक्षक (डीआईजी) इस घटना की जांच करेंगे। विज्ञप्ति में कहा गया है कि संबंधित पुलिस थाने के प्रभारी अधिकारी के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।

ढही इमारत के मलबे से तीन शव बरामद हुए हैं। पुलिस सूत्रों ने बताया कि जिस इमारत में आग लगी, वहां भारी मात्रा में विस्फोटक पाउडर रखा हुआ था। विस्फोट के कारण लगी भीषण आग की चपेट में आसपास के अन्य घर भी आ गए। घायलों को स्थानीय अस्पतालों में भर्ती कराया गया है और कुछ को उपचार के लिए पड़ोसी राज्य पश्चिम बंगाल भेजा गया है। झारखंड सरकार ने हर मृतक के परिजनों को दो लाख रुपये और हर घायल को 50,000 रुपये देने की घोषणा की है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement