Happy kiss day-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 20, 2024 11:30 am
Location
Advertisement

किस डे:दिल को दिल से मिलाने की बात

khaskhabar.com : मंगलवार, 13 फ़रवरी 2018 12:49 PM (IST)
किस डे:दिल को दिल से मिलाने की बात
वैलेंटाइन डे के पूरे वीक प्यार के एहसास को और स्पेशल बनाने के लिए दो प्यार करने वाले कई सारे काम ऎसे में काम करते हैं जिससे उनके पार्टनर को अच्छा लगता है तो किसी को सिर्फ अपने साथभ् का हाथ पकडना उसे रोमांटिक फील होता है। तो वहीं कुछ अपने दिल की बात किस के साथ करते हैं। वैलेंटाइन वीक का किस डे शायकद प्रेमियों को यही एक मौका देने के लिए ही बना है। किस डे अगर हिन्दी में कहें तो चुंबन दिवस एक ऎसा दिन जिसके बारे में सुनकर ही युवा दिलों में कई सारे अरमान जवां हो जाते हैं। जब भी दिल को दिल से मिलाने की बात हुई, प्यार भरा चुंबन इसका इजहार बराबर करता नजर आया, अलग-अलग रूप और स्टाइल में। हर साल फरवरी महीने की 13 तारीख को किस डे बनाया जाता है। ये डे पूरे विश्व में मनाया है ये किस डे एक तौहार की तरह हर साल पूरी दुनिया में मनाया जाता है। इस दिन सभी प्यार करने वाले कपलस् एक-दूसरे को किस कर उनको इंम्प्रेस करते हैं और अपने प्यार का इजहार भी करते हैं। किस को हिंदी में चुम्बन कहा जाता है। चुम्बन एक स्वाभाविक क्रिया है। एक मां अपने बच्चों को स्नेहभाव से चूमती है। पिता अपने बच्चों को प्रेम से चूम कर उन्हें सुरक्षा का एहसास करवाते हैं। पति-पत्नी का चुम्बन उनके आपसी लगाव और प्यार का इजहार करता है। इस प्यार के एहसास से वे जिन्दगी भर एक-दूसरे का साथ निभाने का वचन लेते हैं। देखा जाए तो हर रिश्ते में चुम्बन के अलग-अलग अर्थ होते हैं लेकिन हर रिश्ते में चुम्बन करने का मुख्य लक्ष्य प्यार का इजहार करना ही होता है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

1/6
Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement