Beauty benefits of steaming-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Mar 29, 2024 1:59 pm
Location
Advertisement

स्टीमिंग कई फायदे, चेहरे के मुहांसे और झुर्रियां करें दूर

khaskhabar.com : गुरुवार, 23 नवम्बर 2017 2:37 PM (IST)
स्टीमिंग कई फायदे, चेहरे के मुहांसे और झुर्रियां करें दूर
फेस पर स्टीमिंग सही तरीके से की जाए, तो इसके कई फायदे हो सकते हैं...बिना नुकसान और ज्यादा खर्च किए स्टीमिंग की मदद से चेहरे को आकर्षक बनाया जा सकता है, लेकिन इस सही तरीके से किया जाना बहुत जरूरी है। आइए, इससे जुडी कुछ खास बातों को जानते हैं।

इस विधि में कुछ मिनट के लिए चेहरे पर भाप ली जाती है। स्टीमिंग लेने के लिए स्टीमर या फिर किसी बाल्टी में गर्म पानी भर कर एक तौलिए से सिर को ढंककर गर्म-गर्म भाप ली जाती है। चेहरे पर भाप केलिए ब्यूटी एक्सपर्ट स्टीमर की सलाह देते हैं, जिसमें ओजोन ऑप्शन की सुविधा भी हो। स्टीमर के इस विकल्प से चेहरे में और भी अधिक निखार आ जाताहै।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

1/4
Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement