Ayurvedic properties of asafetida-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Mar 28, 2024 11:25 pm
Location
Advertisement

हींग के आयुर्वेदिक गुण

khaskhabar.com : मंगलवार, 03 अक्टूबर 2017 4:41 PM (IST)
हींग के  आयुर्वेदिक गुण
हींग को हम रोज खाने का स्वाद बढाने के लिए दाल, सब्जियों में डालते हैं। हींग खाने में खुशबू के साथ-साथ उसका स्वाद भी बढा देती हैं। इससे खाना जायकेदार तो बनता ही हैं साथ ही ये पेट के लिए भी अच्छा रहता है...हीं अपच, पेट ददा्र, दांत दर्द, खांसी, सर्दी कारण सिरदर्द, आदि के गुणों से भरपूर है। यह रूचिकारक, बात-कफ को दूर करने वाली उदर संबंधी रोग, पेट की गैस और कृमियों को नष्ट करने वाली है।

आयुर्वेद में हींग को बहुत ही गुणकारी माना जाता है, बस एक सावधानी रखिये की हींग हमेशा घी में ही तली या भुनी जानी चाहिए।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

1/5
Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement