live updates:Google Pixel 2 and Pixel 2 XL launch-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 20, 2024 3:00 am
Location
Advertisement

गूगल लाया Pixel 2 और Pixel 2 XL स्मार्टफोन, जानें:कीमत और खास फीचर्स

khaskhabar.com : बुधवार, 04 अक्टूबर 2017 11:36 PM (IST)
गूगल लाया  Pixel 2 और Pixel 2 XL स्मार्टफोन, जानें:कीमत और खास फीचर्स
सैन फ्रांसिस्को। कैलिफॉर्निया के शहर सैन फ्रांसिस्को में गूगल ने एक साथ कई हार्डवेयर और सॉफ्टवयेर लॉन्च किए। इनमें नए Pixel 2 और Pixel 2 XL स्मार्टफोन के साथ पिक्सलबुक, ङ्कक्र हेडसेट, स्पीकर्स और नए सॉफ्टवेयर शामिल हैं। Pixel 2 और Pixel 2 XL पुराने पिक्सल हैंडसेट के अपग्रेड वर्जन हैं। लॉन्चिंग के साथ इनकी 6 देशों में प्री-बुकिंग भी शुरू हो चुकी है। इनमें भारत भी शामिल है। इवेंट में नए Pixel 2 स्मार्टफोन को लॉन्च किया गया। Pixel 2 में 5 इंच का डिस्प्ले होगा। वहीं, Pixel 2 XL का डिस्प्ले 6 इंच का एज टू एज डिस्प्ले है। यह कुछ-कुछ सैमसंग के Galaxy S8 की तरह नजर आता है। Pixel 2 में जो फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है, वो इंडस्ट्री में सबसे तेज है। इसमें हेडफोन जैक नहीं दिया गया है। ये स्मार्टफोन तीन कलर्स व्हाइट, ब्लैक और ब्लू में अवेलेबल होंगे। इसमें टाइम और नोटिफिकेशन को हमेशा ही स्क्रीन पर देखा जा सकेगा। यदि बैकग्राउंड में कोई सॉन्ग प्ले हो रहा है तो डिवाइस डिस्प्ले में शो कर देगी। इसके लिए पूरे डिस्प्ले को देखने की जरूरत नहीं होगी। एक्टिव एज नया फीचर है। इसके जरिए फोन को स्किवज किया जा सकता है।

दोनों Pixel 2 स्मार्टफोन एंड्रॉइड ओरियो के साथ लॉन्च किए गए हैं। गूगल के कैमरा में एक खास फीचर दिया है। इसमें यूजर को कई एनिमेटेड कैरेक्टर्स मिलेंगे। जो फोटो और वीडियो के दौरान एड किए जा सकते हैं। पिक्सल 2 स्मार्टफोन में वीडियो रिकॉर्डिंग के लिए OIS और EIS के स्पेशल फीचर मिलेंगे। इन फीचर को ON करने पर वीडियो शफल नहीं करता। गूगल पिक्सल 2 की प्राइस 649 डॉलर (करीब 42000 रुपए) और पिक्सल 2 xl की कीमत 849 डॉलर (करीब 55000 रुपए) से शुरू होगी। इन हैंडसेट की प्री-बुकिंग शुरू हो चुकी है। भारत में प्री-बुक कर सकते हैं।

नया AL लॉन्च

इवेंट में सबसे पहले AL को लॉन्च किया गया। ये एक कन्वर्सेशन फीचर है। जो यूजर की जरूरत को देखकर सजेशन देगा। AL सॉफ्टवेयर और हार्डवेयर के साथ काम करेगा। ये फोटोग्राफी के दौरान ऑबजेक्ट को डिटेक्ट करेगा। 55 मिलियन क्रोमकास्ट डिवाइस सेल हुई हैं। वहीं, बीते साल 100 मिलियन से ज्यादा गूगल असिस्टेंट से सवाल किए गए। जीमेल, क्रोम, एंड्रॉइड और गूगल सर्च को गूगल ने अपना बेस्ट प्रॉडक्ट्स बताया।

होम मिनी डिवाइस लॉन्च
गूगल होम मिनी डिवाइस को लॉन्च किया गया। ये एक हार्डवेयर प्रोडक्ट है। इस डिवाइस के अंदर 4 रुश्वष्ठ लाइट दी गई है। इस यूजर टच करके ऑपरेट कर सकते हैं। इस छोटी सी डिवाइस में दमदार साउंड दिया है। जो 360 डिग्री एरिया को कवर करता है। ये तीन कलर वेरिएंट रेड, सिल्वर और ब्लैक में आएगा। ये गूगल असिस्टेंट के पावर के साथ आएगा। इसकी कीमत यूएस में 49 डॉलर तय की गई है। इसकी प्री-बुकिंग शुरू हो चुकी है। 19 अक्टूबर से सेल शुरू होगी।

होम मैक्स स्पीकर लॉन्च

गूगल होम मैक्स स्पीकर लॉन्च किया गया। इसमें चार स्पीकर बिल्ट-इन हैं। जिसमें दो बास और दो ट्रैवल का काम करते हैं। इसके साउंड को स्मार्ट साउंड का नाम दिया गया है।इसकी कीमत 399 डॉलर है। इसे दिसंबर से खरीदा जा सकेगा। वहीं, ये एक साल के यूट्यूब सब्सक्रिप्शन के साथ मिलेगा। ये दो कलर में आएगा।

फुल स्क्रीन डिस्प्ले मिलेगा

स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनियां अब फुल स्क्रीन डिस्प्ले पर काम कर रही हैं। हाल ही में एपल ने अपने लेटेस्ट फ्लैगशिप मॉडल iPhone X में भी ऐसा ही किया है। वहीं, श्याओमी, माइक्रोमैक्स, सैमसंग के साथ कई दूसरे ब्रांड में भी इस तरह की स्क्रीन आ चुकी है। अब गूगल पिक्सल में भी 18:9 रेशियो वाली स्क्रीन मिलेगी। यानी यूजर को मूवी और गेमिंग एक्सपीरियंस अब ज्यादा बेहतर हो जाएगी। साथ ही, ये दोनों हैंडसेट 4्य वीडियो रिकॉर्डिंग को भी सपोर्ट करेंगे।

Pixelbook को किया लॉन्च

इवेंट में गूगल ने नया Pixelbook लॉन्च किया। ये 10mm पतला और सिर्फ 1 किलो वजन वाला लैपटॉप है। ये कन्वर्टेबल लैपटॉप है, जो टचस्क्रीन के साथ आता है। इसका बैटरी बैकअप 10 घंटे का है। यह एपल के इंस्टेंट हॉटस्पॉट फीचर जैसा है। वाईफाई न होने पर यह आपके फोन के हॉटस्पॉट से ऑटोमैटिकली कनेक्ट हो जाएगा। यह गूगल असिस्टेंट से बिल्ट पहला लैपटॉप है। इसमें की-बोर्ड पर गूगल असिस्टेंट key दी हुई है। इसे गूगल Pixelbook Pen कहा जा रहा है।

LIVE

ये भी पढ़ें -
अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

1/2
Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement