HP unveils world smallest all-in-one Inkjet printer series-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 18, 2024 9:24 am
Location
Advertisement

HP का सबसे छोटा ऑल इन वन इंकजेट प्रिंटर

khaskhabar.com : सोमवार, 26 सितम्बर 2016 9:25 PM (IST)
HP का सबसे छोटा ऑल इन वन इंकजेट प्रिंटर
नई दिल्ली। एचपी ने तकनीक की समझ रखनेवाले उपभोक्ताओं, जो कांपैक्ट मशीन चाहते हैं, को ध्यान में रखते हुए दुनिया के सबसे छोटे ऑल-इन-वन इंकजेट प्रिंटर 3700 को भारतीय बाजार में उतारा है, जिससे बड़ी आसानी से स्मार्टफोन या टैबलेट से प्रिंट किया जा सकता है।

एचपी डेस्कजेट एडवांटेज 3700 ऑल-इन-वन की कीमत 7,176 रुपये है और यह बाजार में 26 सितंबर से उपलब्ध होगी। इसमें प्रिंट, स्कैन और कॉपी किया जा सकता है। साथ ही इसमें सोशल मीडिया अकाउंट जैसे फेसबुक, इंस्टाग्राम से सीधे प्रिंट कमांड दिया जा सकता है।

एचपी इंडिया के प्रबंध निदेशक राजीव श्रीवास्तव ने बताया, ‘‘एचपी का नया डेस्कजेट इंक एडवांटेज प्रिंटर ग्राहकों की जरूरतों के हिसाब पेश किया गया और एक और नवीन खोज है। हाल ही में डेस्कजेट एडवांटेज को टाइम पत्रिका के ‘50 सबसे प्रभावशाली समकालीन गैजेट्स’ में शामिल किया गया है।’’

इस प्रिंटर को वाईफाई के माध्यम से बड़ी आसानी से स्मार्टफोन, टैबलेट, लैपटॉप आदि से जोड़ा जा सकता है।

1/2
Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement