Facebook is testing new Greetings feature-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Mar 28, 2024 8:31 pm
Location
Advertisement

फेसबुक नए 'ग्रीटिंग्स' फीचर का परीक्षण कर रहा

khaskhabar.com : रविवार, 10 दिसम्बर 2017 8:07 PM (IST)
फेसबुक नए 'ग्रीटिंग्स' फीचर का परीक्षण कर रहा
सैन फ्रांसिस्को | फेसबुक उपयोगकर्ता जल्द ही अपने फेसबुक मित्रों को अनोखे तरीके से बातचीत करने के लिए कई तरह के 'ग्रीटिंग्स' भेज सकेंगे। इस नए फीचर में पोक के अलावा विंक और हाई-फाइव जैसे कई विकल्प होंगे। 'द नेशन' की रपट के अनुसार, इन विकल्पों का ब्रिटेन, थाईलैंड, आस्ट्रेलिया, कनाडा, कोलंबिया और फ्रांस में परीक्षण किया जा रहा है और इन्हें पोक की सालगिरह पर रिलीज किया गया है।

अपने मित्र की प्रोफाइल पर जाकर अगर आप 'हैलो' बटन को दबाते हैं तो उस बटन को दबाए रहने से नए विकल्प खुलकर आएंगे। वहीं, डेस्कटॉप पर केवल 'हैलो' बटन को ही दबाने से विकल्प नजर आएंगे।

यह ठीक उसी प्रकार काम करेगा, जैसे किसी फोटो या स्टेटस पर लाइक करने के दौरान 'रिएक्शन्स' नजर आते हैं।

फेसबुक ने 'हैलो' बटन को जून में लॉन्च किया था और यह लोगों की प्रोफाइल के शीर्ष पर नजर आता है। अगर आपने गलती से किसी नए विकल्प को दबा दिया तो उसे अनडू कर आप वापस ले सकते हैं।

आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement