Chinese smartphone shipments fell 4 percent in 2017 says Canalys-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 20, 2024 2:56 pm
Location
Advertisement

पहली बार चीनी स्मार्टफोन कंपनियों की बिक्री घटी

khaskhabar.com : सोमवार, 29 जनवरी 2018 2:01 PM (IST)
पहली बार चीनी स्मार्टफोन कंपनियों की बिक्री घटी
बीजिंग। स्मार्टफोन उत्पादन और उसे दुनिया भर में बेचने के मामले में पहला स्थान रखने वाले चीन में पहली बार साल 2017 में इस करोबार में साल-दर-साल आधार पर चार फीसदी की गिरावट दर्ज की गई और कुल 45.9 करोड़ हैंडसेट की बिक्री हुई है।

सिंगापुर की मार्केट रिसर्च फर्म कैनालिस ने जारी अपनी रपट में कहा, ‘‘इस गिरावट का मुख्य कारण चीन की स्मार्टफोन की बिक्री में साल 2017 की चौथी तिमाही में साल-दर-साल आधार पर सबसे कमजोर प्रदर्शन रहा। इस दौरान 14 फीसदी की गिरावट के साथ कुल 11.3 करोड़ स्मार्टफोन की बिक्री हुई।’’

हुआवेई-
अपने घरेलू बाजार में चीनी कंपनी हुआवेई का प्रदर्शन सबसे बेहतर रहा और साल 2017 की चौथी तिमाही में कंपनी ने कुल 2.4 करोड़ स्मार्टफोन की बिक्री की तथा पूरे साल में नौ करोड़ स्मार्टफोन की बिक्री की।



ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

1/2
Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement