Android O is now Officially Android Oreo, starts rollout to devices -m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Mar 29, 2024 4:50 pm
Location
Advertisement

लॉन्च हुआ एंड्रॉयड का नया वर्जन Oreo, जाने क्या है इसमें खास

khaskhabar.com : मंगलवार, 22 अगस्त 2017 10:34 AM (IST)
लॉन्च हुआ एंड्रॉयड का नया वर्जन Oreo, जाने क्या है इसमें खास
गूगल ने एंड्रॉयड के अगले वर्जन एंड्रॉयड O को अमेरिका में आधिकारिक रूप से लॉन्च कर दिया है। गूगल नेे एंडॉयड के अगले वर्जन का नाम Oreo रखा है। साथ ही गूगल ने इसे बडे अनोखे तरीके से लॉन्च किया है। गूगल ले एड्रॉयड के अगले वर्जन को ठीक उसी समय लॉन्च किया जब अमेरिका में 99 साल बाद पूर्ण सूर्य ग्रहण लगा। गूगल ने इसका एक लॉन्च वीडियो भी जारी किया। इस लॉन्च वीडियो में गूगल ने एंड्रॉयड वर्जन O को बिस्किट के रूप में दिखाया। साथ ही इसमें सूर्य ग्रहण को भी दिखाया गया।

एंड्रॉयड O 8.0 की विशेषताएं:
कंपनी का कहना है कि एंड्रॉयड का यह वर्जन पहले से तेज होगा। इसमें टास्क तेजी से काम करेगा और बूट स्पीड भी तेज होगी।

एंड्रॉयड का यह नया वर्जन उन एप्स की बैकग्राउंड ऐक्टिविटी कम कर देगा जिसे आप कम यूज करते हैं। इससे आपके फोन की स्पीड बढ जाएगी।

यूजर्स की इजाजत से किसी भी अकाउंट में लॉग इन करने के लिए ऑटोफिल फीचर आपके काम आएगा. अपने फेवरेट ऐप्स में जल्दी से लॉग इन करने के लिए आप इसका इस्तेमाल कर सकते हैं.


ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

1/2
Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement