4GB Honor 7X launched, available in India from December 7-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Mar 29, 2024 11:33 am
Location
Advertisement

4जीबी ‘ऑनर 7एक्स’ लांच, ये हैं 32 और 64 GB वेरिएंट की कीमतें

khaskhabar.com : बुधवार, 06 दिसम्बर 2017 2:44 PM (IST)
4जीबी ‘ऑनर 7एक्स’ लांच, ये हैं 32 और 64 GB वेरिएंट की कीमतें
लंदन। चीनी दूरसंचार दिग्गज हुआवेई की उपब्रांड ऑनर ने यहां गुरुवार को अपना फ्लैगशिप ऑनर 7एक्स स्मार्टफोन लांच किया, जिसके 32 जीबी वेरिएंट की कीमत 12,999 रुपये और 64 जीबी वेरिएंट की कीमत 15,999 रुपये रखी गई है।

4जीबी ऑनर 7एक्स भारतीय बाजारों में 7 दिसंबर से बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। इसकी बिक्री फ्लैश सेल के जरिए एक्सक्लूसिव रूप से अमेजन पर की जाएगी।

ऑनर के वैश्विक अध्यक्ष जार्ज झाओ ने यहां लांचिंग के मौके पर संवाददाताओं से कहा, ‘‘ऑनर एक्स उन यूजर्स के लिए एक अग्रणी विकल्प है, जो सीमित बजट में बेसल-विहीन फोन खरीदना चाहते हैं और जिसमें समृद्ध कार्यक्षमता हो।’’

उन्होंने आगे कहा कि कंपनी ऑनर को युवाओं का पसंदीदा ब्रांड बनाना चाहती है।

झाओ ने कहा, ‘‘ऑनर स्मार्टफोन ब्रांड को फिर से परिभाषित करना चाहता है। हम अगले तीन सालों में स्मार्टफोन खंड में शीर्ष पांच वैश्विक कंपनियों में शामिल होना चाहते हैं और अगले पांच सालों में शीर्ष तीन में शामिल होना चाहते हैं।’’


उन्होंने कहा, ‘‘कंपनी भारत, तुर्की, एशिया प्रशांत क्षेत्र और मध्य पूर्व में शीर्ष स्मार्टफोन ब्रांड बनना चाहती है।’’

इस डिवाइस में 5.93 इंच का स्क्रीन और करीब-करीब एज-टू-एज डिस्प्ले है। यह हाथ में पकडऩे पर बेहद हल्का स्मार्टफोन महसूस होता है।


ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

1/3
Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement