Thousands demanded Rs 6 lakh from victim for investigating fraud case-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Mar 29, 2024 4:49 pm
Location
Advertisement

धोखाधड़ी मामले की जांच करने थानेदार ने पीड़ित से मांगे छह लाख रुपए

khaskhabar.com : शुक्रवार, 15 सितम्बर 2017 4:20 PM (IST)
धोखाधड़ी मामले की जांच करने थानेदार ने पीड़ित से मांगे छह लाख रुपए
बाड़मेर। जिले में धोखाधड़ी के एक मामले में जांच को आगे बढ़ाने के लिए थानेदार द्वारा पीड़ित से छह लाख रुपए की रिश्वत मांगने का मामला सामने आया है। इस मामले में एसबी ने पुलिस स्टेशन बालोतरा के थानेदार व एक हवलदार के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

बालोतरा थाना क्षेत्र निवासी व्यवसायी जितेन्द्र राठी ने चित्तौडगढ़ की फर्म आदित्य सीमेंट के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज करवाया है। मामले में धीमी गति से हो रही जांच को देखते हुए जितेन्द्र राठी ने बालोतरा के थानेदार जगदीश सिहाग से मुलाकात कर जल्द से जल्द न्याया दिलाने की मांग की है।

थानेदार जगदीश सिहाग ने धोखाधड़ी मामले की जांच को आगे बढ़ाने के बदले पीड़ित व्यवसायी जितेन्द्र राठी से 6 लाख की रुपए मांगेण् थानेदार ने कहा कि यदि वह मामले की जांच को आगे बढ़ाना चाहते हैं, तो उन्हें पहले यह रकम देनी ही होगी। थानेदार के इस रवैये से हैरान होकर पीड़ित ने एसीबी से गुहार लगाई। एसीबी ने पीड़ित की शिकायत के बाद मामले का सत्यापन करने की योजना बनाई।

योजना के तहत आरोपी थानेदार जगदीश सिहाग ने पीड़ित से 25 हजार रुपए ले लिए, इसके बाद आरोपी थानेदार को मामले में एसीबी के शामिल होने की भनक लग गई और दूसरी किस्त के रूप में उसने एक लाख 75 हजार रुपए नहीं लिए हालांकि सत्यापन होने के चलते एसीबी ने आरोपी थानेदार जगदीश और 25 हजार रुपए लेने के मामले में शामिल एक कांस्टेबल रामाराम उर्फ रामसा के खिलाफ एफ आईआर दर्ज कर ली है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
Advertisement
Advertisement