Diwali smuggling symbols of fate and prosperity, police released two turtles-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 19, 2024 1:09 pm
Location
Advertisement

दिवाली पर मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए समृद्धि के प्रतीक कछुओं की तस्करी, पुलिस ने मुक्त कराए दो कछुए

khaskhabar.com : बुधवार, 18 अक्टूबर 2017 6:08 PM (IST)
दिवाली पर मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए समृद्धि के प्रतीक कछुओं की तस्करी, पुलिस ने मुक्त कराए दो कछुए
जयपुर। दिवाली के मौके पर हर कोई मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने के यतन कर रहा है, ऐसे में भाग्य और समृद्धि का प्रतीक माने जाने वाले कछुओं की तस्करी भी जोरों पर है। राजधानी की सिंधी कैंप थाना पुलिस ने ऐसी ही कार्रवाई करते हुए तस्करों से दो कछुओं को मुक्त कराया है।

डीसीपी वेस्ट अशोक गुप्ता के मुताबिक दिवाली को लेकर गश्त पर जुटी चेतक को एक बोरा ले जाते संदिग्ध युवक दिखा। पुलिस ने संदेह के आधार पर युवक को पकड़ने का प्रयास किया तो पुलिस टीम को देखकर युवक बोरा सड़क पर फेंककर फरार हो गया। बोरे की तलाशी के दौरान पुलिस को दो जीवित कछुएं बरामद हुए।

पुलिस दोनों कछुंओं को लेकर थाने आई औनर वन विभाग की टीम को सूचना दी। सूचना पर आई वन विभाग की टीम ने कछुओं को लेकर चिड़ियाघर में छोड़ दिया है।

पुलिस के मुताबिक ये कछुएं भाग्य का प्रतीक माने जाते हैं, ऐेसे में आशंका जताई जा रही है कि फरार युवक इन कछुओं को किसी को बेचने के इरादे से सिंधीकैंप इलाके में घूम रहा था। फिलहाल पुलिस फरार युवक की तलाश में जुटी हुई है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
Advertisement
Advertisement