BJP Minority Morcha President, Satta King, police arrested -m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Mar 29, 2024 6:33 pm
Location
Advertisement

भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा का अध्यक्ष निकला सट्‌टा किंग, पुलिस ने किया गिरफ्तार

khaskhabar.com : सोमवार, 29 जनवरी 2018 6:19 PM (IST)
भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा का अध्यक्ष निकला सट्‌टा किंग, पुलिस ने किया गिरफ्तार
सवाई माधोपुर/गंगापुर सिटी। गंगापुर सिटी कोतवाली थाना पुलिस ने एक बड़ी कार्यवाही को दिया अंजाम । सट्टा किंग खान हुआ गिरफ्तार भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा जिला अध्यक्ष अमीनुद्दीन निकला सट्टा किंग सहित एक स्कोर्पियो गाड़ी चालक ओर एक अन्य साथी तीनो को किया गिरफ्तार
जिनसे गंगापुर सिटी कोतवाली पुलिस पूछताछ में जुटी है।

गंगापुर सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के उदयपुर से कोतवाली पुलिस ने सट्टा किंग अमीनुद्दीन को और उसके कार चालक मोहम्मद रफी सफीक निवासी गंगापुर सिटी शाहिद निवासी मासलपुर करौली को स्कोर्पियो में रखें तेरह लाख रुपए सट्टे के हिसाब के कागजात डायरी जिसके द्वारा सट्टे के नंबर का लेखा-जोखा करने सहित 7 मोबाइल इनके पास से बरामद किए कोतवाली पुलिस को लंबे अरसे से इन लोगों के बारे में सूचना थी कि यहां सट्टे की खाईवाली का काम जोर-शोर से चलता है। सट्टे का काम करने वाले लोगों के मुंबई से तार जुड़े हैं जिसके बाद पुलिस सट्टे के आरोपी की सरगर्मी से तलाश में जुटी हुई थी लेकिन सट्टे का मास्टर माइंड किंग पुलिस की गिरफ्त से दूर था।

पुलिस की टीम सट्टा किंग खान की तलाश में जिस प्रकार जुटी हुई थी आखिर उन्हें उपलब्धि मिल ही गई और मुखबिर की सूचना के बाद जब पुलिस के सट्टा किंग को पकड़ने वाली टीम ने गंगापुर सिटी के उदई मोड़ पर एक खड़ी स्कॉर्पियो को धर दबोचा जिससे 13 लाख रुपए की नगदी और साथ मोबाइल सहित सट्टे की लेनदेन के हिसाब की डायरियां और खाईवाली के दौरान दिए जाने वाले नंबरों की डायरी बरामद की जिसमें पुलिस ने अहम बात यह है कि की सट्टे का मुख्य मास्टरमाइंड अमीनुद्दीन पुत्र नईम उद्दीन धोलीखाल करौली को होना पाया गया जो कि हाल भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा जिला अध्यक्ष पद पर नियुक्त है। साथ ही उसके दो अन्य साथी जिनमें से एक कार चालक मोहम्मद शफीक पुत्र बाबू खां निवासी इस्लाम पुरा गंगापुर सिटी वह उसका दूसरा साथी शाहिद पुत्र छोटे खा मासलपुर गेट बाहर जिला करौली का होना पाया गया जिनसे पुलिस गहनता से पूछताछ में जुटी हुई है।

इसमें लोगों के शामिल होने का खुलासा बड़े स्तर पर हो सकता है यह लोग लंबे अरसे से सवाई माधोपुर बामनवास करौली गंगापुर सहित अन्य जिलों में बड़े स्तर पर सट्टे की खाईवाली का काम करते थे जिनके पास से मौके पर 13 लाख रुपए और 7 मोबाइल सहित लाखों करोड़ों रुपए की लेनदेन का हिसाब की डायरियां भी पुलिस ने बरामद की है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
Advertisement
Advertisement