Happy birthday Helen-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 20, 2024 9:40 am
Location
Advertisement

हसीन तो बहुत हैं लेकिन हेलन जैसा कोई नहीं..

khaskhabar.com : गुरुवार, 23 नवम्बर 2017 4:40 PM (IST)
हसीन तो बहुत हैं लेकिन हेलन जैसा कोई नहीं..
उनका नाम सुनते ही लोगों को गीत याद आ जाते हैं ‘ओ हसीना जुल्फों वाली जाने जहां और मोनिका ओ माई डार्लिंन...और उस पर उनका थिरकना तो बनता है। बिजली की तरह थिरकने वाली बॉलीवुड की कातिल हसीना हेलन का पूरा नाम है हेलन रिचर्डसन खान।
हेलन का जन्म 21 नवंबर, 1939 को हुआ था। हेलन के पिता म्यांमार के सैनिक में थे और एक युद्ध के दौरान उनकी देहांत हो गया था और इस वजह से हेलेन की मां अपने बच्चों के लेकर इंडिया स्टेल हो गई।
आपको बता दें कि हेलने ने दो धर्मो में अपनी जिंदगी बिताई। लेकिन यह और भी दिलचस्प है कि हेलन पिता रिचर्डसन फ्रांसीसी एंग्लो इंडियन थे और मां मर्लिन रिचर्डसन बमी यानी बर्मा अब म्यांमार की थीं और उनके दादा जी स्पेनिश थे। उनके असली पिता का नाम जैराग था।आपको बता दें कि हेलन महज 13 साल की थी, उनकी फैमिली को पैसों की कमी के कारण फेमस डांसर कुक्कू ने हेलेन को फिल्मों में डांस करने की सलाह दी। कुक्कू की ही मदद से हेलेन ने बॉलीवुड की पहली आइटम गर्ल के तौर पर पहचानी जाने वाली हेलन ने बॉलीवुड का उस वक्त आइटम नंबर से परिचय कराया जब वो अपने करया।


ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

1/9
Advertisement
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
Advertisement
स�?थानीय ख़बरें
Advertisement