Honda launches 125 cc Grazia scooter-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Mar 28, 2024 6:32 pm
Location
Advertisement

होंडा ने पेश किया प्रीमियम स्कूटर ग्राजिया, कई नए फीचर, कीमत...

khaskhabar.com : गुरुवार, 09 नवम्बर 2017 5:36 PM (IST)
होंडा ने पेश किया प्रीमियम स्कूटर ग्राजिया, कई नए फीचर, कीमत...
नई दिल्ली। दोपहिया वाहन निर्माता होण्डा मोटरसाइकल एण्ड स्कूटर इण्डिया प्रा लिमिटेड ने बुधवार को अपने नए अडवान्स्ड अरबन स्कूटर ‘ग्राजिया’ का अनावरण किया।

होण्डा मोटरसाइकल एण्ड स्कूटर इण्डिया प्रा लिमिटेड के अध्यक्ष और मुख्य कार्यकारी अधिकारी मिनोरू काटो ने कहा, ‘‘पिछले 16 सालों में होण्डा 2 व्हीलर्स इण्डिया ने जबरदस्त वृद्धि की है। पहले साल में 54,000 युनिट्स के साथ शुरुआत करने बाद आज कम्पनी एक महीने में तीन लाख से ज्यादा स्कूटर बेच रही है। आज भारत में बिकने वाला हर दूसरा स्कूटर होण्डा का स्कूटर है। अपने प्रीमियम स्कूटर सेगमेन्ट में होण्डा ने श्रेणी का सबसे आधुनिक स्कूटर ‘ग्राजिया’ पेश किया है। कम्पनी ने कई ऐसे फीचर्स ग्राजिया में शामिल किए हैं जो उद्योग जगत में पहली बार पेश किए गए हैं जैसे एलईडी हैड लैम्प, तीन स्टैप इको स्पीड इंडीकेटर से युक्त पूर्णतया डिजिटल मीटर।’’

कंपनी की सेल्स एण्ड मार्केटिंग के वरिष्ठ उपाध्यक्ष यदविंदर सिंह गुलेरिया ने कहा, ‘‘ऑटोमेटिक स्कूटरों में मार्केट लीडर होने के नाते होण्डा ने ग्राजिया के साथ इनोवेशन की दिशा में अगला बड़ा कदम बढ़ाया है। इस सेगमेन्ट के कई अन्य फीचर्स ग्राजिया को सबसे आधुनिक स्कूटर बनाते हैं जो अपने स्टाइलिश डिजाइन के साथ-साथ सुविधाजनक एवं आरामदायक सवारी का बेजोड़ अनुभव प्रदान करता है।’

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

1/3
Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement