What is the scientific basis of the establishment of the Chaitra Navratri -m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Mar 29, 2024 12:03 pm
Location
Advertisement

चैत्र नवरात्रि से जुडे कुछ राज, घट स्थापना का क्या है वैज्ञानिक आधार!!!

khaskhabar.com : शुक्रवार, 24 मार्च 2017 11:38 AM (IST)
चैत्र नवरात्रि से जुडे कुछ राज, घट स्थापना का क्या है वैज्ञानिक आधार!!!
-आचार्य ज्ञानप्रकाश राजमिश्र -
चैत्र नवरात्रि 2017 पर्व इस वर्ष 28 मार्च को मनाएं या 29 मार्च 2017 को इसको लेकर काफी चर्चाएं हैं। शास्त्रोक्त सत्य जानने का प्रयास करें। क्या है घट स्थापना के वैज्ञानिक राज, जानें जरा-


भारतीय सनातन संस्कृति में संवत् यानि नए साल का शुभारंभ चैत्र शुक्ल प्रतिपदा को होता है और इसी दिन हम लोग चैत्र नवरात्री का शुभारंभ भी करते है। संवत् 2074 में 28 मार्च 2017 मंगलवार के दिन नवरात्री में घट स्थापन किया जाएगा। भारतीय सनातन शास्त्रो में से धर्मसिन्धु और निर्णय सिंधु में इस बात का स्पष्ट उल्लेख किया हुआ है कि नवरात्र आरम्भ प्रतिपदा के दिन किया जाता है अगर सूर्योदय के समय एक मुहूर्त से कम यही लगभग 48 मिन्ट से कम अगर प्रतिपदा हो तो जिस दिन अमावस्या हो उसी दिन घट स्थापना करना शात्रोक्त सही होता है और 29 मार्च 2017 को प्रतिपदा सवेरे 5 बज कर 45 मिनट पर समाप्त हो जायेगी और सूर्योदय 5 बज कर 36 मिनट पर होगा तो प्रतिपदा मात्र 9 मिनट ही रहेगी इसलिए नवरात्री का आरम्भ 28 मार्च 2017 को ही किया जायेगा। अतः किसी भी भ्रम में रह कर 28 मार्च 2017 को ही नवरात्रि का आरम्भ करते हुए मां जगदम्बा की स्थापना करें जो एकदम सही और शास्त्रोक्त है।

अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

1/7
Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement