national devotees celebrating hindu festival mahashivaratri-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Mar 29, 2024 1:01 am
Location
Advertisement

देशभर में धूमधाम से मनाई जा रही है महाशिवरात्रि, मंदिरों में भक्तों का तांता

khaskhabar.com : मंगलवार, 13 फ़रवरी 2018 08:44 AM (IST)
देशभर में धूमधाम से मनाई जा रही है महाशिवरात्रि, मंदिरों में भक्तों का तांता
नई दिल्ली। देशभर में मंगलवार को बड़ी धूमधाम से महाशिवरात्रि का पर्व मनाया जा रहा है। भगवान शिव के मंदिरों में सुबह से ही भक्तों की भीड़ नजर आ रही है। इस बार महाशिवरात्रि मंगलवार और बुधवार को दो दिन मनाई जा रही है। दोनों ही दिन भक्त भोलेनाथ का जलाभिषेक कर सकते हैं। महाशिवरात्रि की रात हिंदू धर्मग्रंथों में बेहद महत्वपूर्ण है।



महाशिवरात्रि हिन्दुओं का एक प्रमुख त्यौहार है। मान्यता है कि आज ही के दिन भगवान शिव का देवी पार्वती के साथ विवाह हुआ था। महाशिवरात्रि फाल्गुन कृष्ण चतुर्दशी तिथि को मनाई जाती है। 13 जनवरी को पूरे दिन त्रयोदशी तिथि है और मध्यरात्रि में 11 बजकर 35 मिनट से चतुर्दशी तिथि लग रही है। ऐसे में महाशिवरात्रि मंगलवार को भी मनाई जा रही है और बुधवार भी मनाई जाएगी।


ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

1/2
Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement