If you want positive result of fast then leave away with these things-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Mar 29, 2024 6:18 pm
Location
Advertisement

व्रत का फल पाने के लिए इन बातों से बचना है जरूरी

khaskhabar.com : बुधवार, 07 मार्च 2018 2:36 PM (IST)
व्रत का फल पाने के लिए इन बातों से बचना है जरूरी
व्रत करना सभी धर्मो में सर्वश्रेष्ठ माना गया है। व्रत करने से भगवान प्रसन्न होते हैं। व्रत तभी सफल माना जाता है जब उसे नियम के अनुसार किया जाए। व्रत के दौरान कुछ ऎसी बातें हैं जिनका ध्यान रखना चाहिए अगर हम व्रत के दौरान इन छोटी छोटी बातों का ध्यान नहीं रखते हैं तो हमारे द्वारा किया गया वह व्रत सफल नहीं माना जाता। व्रत तभी सफल माना जाता है तब हम उसे पूरी तरह सत्यनिष्ठा और नियमों के अनुसार करें।
1. क्षमा, सत्य, दया, दान, शौच, इन्द्रिय संयम, देवपूजा, अग्निहोत्र, संतोष तथा चोरी न करना यह दस नियम सम्पूर्ण व्रत में आवश्यक माने गए हैं इनका पालन करना चाहिए। अगर कोई इन नियमों का पालन नहीं करता है तो उसका व्रत सम्पूर्ण नहीं माना जाता।
2. व्रत करने वाले मनुष्य को कांसे का बर्तन, मधु, पराए अन्न का त्याग करना चाहिए तथा व्रती को अशुद्ध वस्त्र का उपयोग नहीं करना चाहिए।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

1/2
Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement