Astrology tips for children marriage with family members consent-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 20, 2024 10:32 am
Location
Advertisement

इन उपायों से लडका या लडकी घर से भागकर नहीं करेंगे शादी

khaskhabar.com : मंगलवार, 03 अक्टूबर 2017 1:07 PM (IST)
इन उपायों से लडका या लडकी घर से भागकर नहीं करेंगे शादी
ज्योतिष में शुक्र ग्रह को प्रेम का कारक माना गया है। कुण्डली में लग्न, पंचम, सप्तम तथा एकादश भावों से शुक्र का सम्बन्ध होने पर व्यक्ति में प्रेमी स्वभाव का होता है। प्रेम होना अलग बात है और प्रेम का विवाह में परिणत होना अलग बात है। वास्तु के अनुसार यदि कुछ प्रकार के वास्तु दोषों को दूर किया जाए तो घर में बेटा या बेटी भागकर या घर वालों के विपरीत शादी नहीं करते-

जब आपके घर के वायव्य कोण में निर्मित पानी की टंकी, बोरिंग, सैप्टिक टैंक या कुआं अथवा किसी प्रकार से नीचा होने पर बेटी घर में कम बाहर अधिक रहती है। प्रायः देखा गया है कि ऐसी स्थिति में रहने वाली लड़कियां अपनी मर्जी से घर से भागकर शादी कर लेती हैं। अगर घर का वास्तु ठीक नहीं है, तो किशोरावस्था में लड़के-लड़कियों के कदम बहक सकते हैं।

जिस घर में मनी प्लांट का पौधा लगा होता है और उसकी बेल यदि दक्षिण दिशा की ओर बढ रही है तो उस घर में रहने वाली लडकिया प्रेम या अन्तर जातीय विवाह करने का प्रयास करती हैं अथवा घर से भागकर शादी करती हैं। यदि आपके घर में बेटी के साथ ऐसी कोई समस्या है,तो उसकी कुंडली किसी योग्य और अनुभवी ज्योतिषि से विश्लेषण करवा कर उचित उपाय करे। बेटी को फटकारने के बजाय घर के वास्तु दोषों पर ध्यान दीजिए। उन वास्तु दोषों को दूर करने के उपाय कीजिए। समस्या स्वतः ही समाप्त हो जाएगी।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

1/4
Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement