Vietnam woman gives birth to 7 kg baby-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 19, 2024 11:38 am
Location
Advertisement

महिला ने दिया ऐसे बच्चे को जन्म, देखकर हर कोई भौचक्का

khaskhabar.com : बुधवार, 18 अक्टूबर 2017 1:04 PM (IST)
महिला ने दिया ऐसे बच्चे को जन्म, देखकर हर कोई भौचक्का
वियतनाम। पैदा होने पर बच्चे का वजन अगर ज्यादा हो तो आमतौर पर इसे अच्छा स्वास्थ्य की निशानी माना जाता है। लेकिन वियतनाम में एक महिला एक बच्चे को जन्म दिया है जिसका वजन जानकर डॉक्टर सहित हर कोई हैरान है। इस बच्चे को वजन 7.1 किलोग्राम (15.7 पौंड) है, जो इस दक्षिण-पूर्वी एशियाई देश में अब तक जन्मे सबसे भारी बच्चों में से एक है। उत्तरी विन फुक प्रांत में अपने माता-पिता को खुश के साथ-साथ भौंचक्का कर देने वाले इस बालक का जन्म शनिवार को हुआ।

बच्चे के पिता ट्रान वान कुआन ने बताया, जब डॉक्टर ने कहा कि मेरा बच्चा 7.1 किलोग्राम का है, हममें से किसी को भी यकीन नहीं हुआ... वैसे, डॉक्टरों ने बच्चे के जन्म से पहले ही उसकी मां गुयेन किम लीन को बता दिया था कि बच्चे का वजऩ लगभग पांच किलोग्राम रहेगा, लेकिन उन्होंने भी सात किलोग्राम के बच्चे की कल्पना नहीं की थी। बच्चे के वजऩ की पुष्टि करने के लिए जब डॉक्टर इस बच्चे को मां के पास उसके कमरे में लेकर आए, उसका वजऩ दोबारा तोला गया, और पुष्टि हो गई। ट्रान वान कुआन ने कहा, वह कुछ कपड़े पहने हुए था, और उसका वजऩ 7.2 किलोग्राम आया, सो, हमारा मानना है कि जब उसका जन्म हुआ, वह कुछ हल्का रहा होगा...।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

1/2
Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement