This fly survives a deadly lake by encasing itself in a bubble-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 20, 2024 2:37 pm
Location
Advertisement

ये मक्खी ‘स्कूबा डाइविंग सूट’ पहनकर पानी में लगाती है गोता

khaskhabar.com : शुक्रवार, 24 नवम्बर 2017 12:47 PM (IST)
ये मक्खी ‘स्कूबा डाइविंग सूट’ पहनकर पानी में लगाती है गोता
कैलिफोर्निया। आपने अब तक स्कूबा डाइविंग सूट पहनकर इंसान को ही पानी में तेरते या गोता लगाते हुए देगा होगा। आज आपको एक ऐसी खबर बता रहे है जिसने जानकर हैरान रह जाएंगे। जी हां, आपको यह जानकर हैरानी होगी कि एक मक्खी स्कूबा डाइविंग सूट पहनकर पानी में गोते लगाती है। सोशल मीडिया में इन दिनों इस मक्खी की काफी चर्चा हो रही है। इस मक्खी का नाम है Alkali Flies इसे Ephydra hian भी कहा जाता है।

एक रिपोर्ट के मुताबिक कैलिफोर्निया की मोनो झील में इस मक्खी को देखा गया। शोधकर्ताओं ने इस मक्खी पर किए शोध में पाया कि ये मक्खी गोताखोरी में माहिर है। इसके शरीर पर पंखों की जगह भारी मात्रा में बाल मौजूद हैं, जो झील के पानी का सामना करने में भी सक्षम हैं। यह समुद्र के तीन गुना खारे पानी के अंदर भी गोताखोरी कर सकती है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

1/2
Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement