surprising twins village in kerala-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 19, 2024 1:32 pm
Location
Advertisement

यहां हर परिवार में पैदा होते हैं ज्यादातर जुडवां बच्चे

khaskhabar.com : बुधवार, 07 दिसम्बर 2016 5:43 PM (IST)
यहां हर परिवार में पैदा होते हैं ज्यादातर जुडवां बच्चे
दुनिया में एक ऐसी जगह है जहां सिर्फ जुड़वां बच्चे ही पैदा होते हैं। शायद आपको यकीन ना हो, लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि ऐसी जगह हमारे भारत में ही है। इसके पीछे वजह क्या है इसका खुलासा अभी नहीं हुआ है।

दरअसल केरल के मलप्पुरम जिले में कोडिन्ही गांव में पैदा होने वाले ज्यादातर बच्चे जुड़वां ही होते है। पूरी दुनिया में 1000 बच्चों पर 4 जुड़वां बच्चे पैदा होते हैं, लेकिन इस रहस्यमयी गांव में 1000 बच्चों पर 45 बच्चे पैदा होते हैं। औसतन ये पूरी दुनिया में दूसरा और एशिया में पहला है। वैसे विश्व में पहला नंबर नाइजीरिया का है जहां पर 1000 में से 145 जुड़वां बच्चे पैदा होते हैं।

भारत के केरल में इस मुस्लिम बहुल गांव की कुल आबादी 2000 है। इनमें से 250 से ज्यादा जुड़वां लोग हैं।




# इस फोन नंबर को जिसने भी खरीदा, मौत उसे लेने आ गई!

1/2
Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement