See, some strange photo with leaning tower of pisa in Italy-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 19, 2024 10:24 pm
Location
Advertisement

ये हैं पीसा की मीनार के साथ फोटो, जो गुदगुदाएंगी आपको

khaskhabar.com : शनिवार, 22 जुलाई 2017 2:53 PM (IST)
ये हैं पीसा की मीनार के साथ फोटो, जो गुदगुदाएंगी आपको
मिलान। इटली में लीनिंग टॉवर ऑफ पीसा वास्तुशिल्प का अद्भुत नमूना है। यह मीनार वर्ष 1173 में बननी शुरू हुई थी लेकिन इसे पूरा करने में 200 साल लगे। निर्माण के बाद से ही मीनार लगातार नीचे की ओर झुकती रही है और इस वजह से खतरा बना हुआ है कि यह एक दिन अपने आप गिर जाएगी।

दुनियाभर से लोग इस मीनार को देखने के लिए पीसा आते हैं। कुछ साल पहले मीनार को गिरने के खतरे को देखते हुए इस पर्यटकों के लिए बंद कर दिया गया था। 11 साल तक बंद रहने के बाद दिसंबर 2001 में इसे फिर खोल दिया गया।

हम लाए हैं आपके लिए पीसा की मीनार के साथ खिंचवाई गई कुछ खास फोटो :-

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

1/6
Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement