Patient Watches Baahubali As Guntur Doctors Perform Brain Surgery-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 20, 2024 9:47 am
Location
Advertisement

‘बाहुबली ब्रेन सर्जरी’ डॉक्टरों ने ऐसे बचाई नर्स की जान

khaskhabar.com : शुक्रवार, 06 अक्टूबर 2017 1:35 PM (IST)
‘बाहुबली ब्रेन सर्जरी’ डॉक्टरों ने ऐसे बचाई नर्स की जान
नई दिल्ली। कुछ दिनों पहले आपने यह खबर पढी कि एक बच्ची कैंडी क्रश खेल रही थी और डॉक्टर अॅपरेशन कर ब्रेन से ट्यूमर निकाल रहे थे। अब एक ओर ऐसी ही खबर आ रही है। इस बार डॉक्टरों ने राजामौली की मशहूर फिल्म बाहुबली दिखाकर ब्रेन सर्जरी कर एक नर्स की जान बचाई। मीडिया में चल रही खबरों के अनुसार, पेशे से नर्स 43 वर्षीय विनाया कुमारी को ब्रेन ट्यूमर की शिकायत के बाद गुंटूर के तुलसी मल्टी स्पेशिलिटी अस्पताल में भर्ती कराया गया।

विनाया की बिगड़ी हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने 21 सितंबर को उसकी ब्रेन सर्जरी करने का फैसला किया। इस सर्जरी के दौरान विनाया को जागना जरूरी था। ऐसे में डॉक्टरों ने उसे जगाए रखने के लिए लैपटॉप में फिल्म ‘बाहुबली’ लगा दी। न्यूरोसर्जन डॉक्टर श्रीनिवास के मुताबिक, इस सर्जरी में मरीज का जगे रहना बेहद जरूरी था और इस काम में फिल्म ने हमारी पूरी मदद की। सर्जरी के दौरान महिला बिल्कुल भी नहीं घबराई बल्कि वह तो गाने भी गुनगुना रही थी।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

1/2
Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement