collecting Ferraris is hobby of this man-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 20, 2024 12:49 pm
Location
Advertisement

इस युवक के पास 330 करोड़ की कारें...

khaskhabar.com : बुधवार, 04 अक्टूबर 2017 5:23 PM (IST)
इस युवक के पास 330 करोड़ की कारें...
कहते है कि शौक बड़ी चीज है। हॉन्ग-कॉन्ग में एक शख्स को फरारी कलेक्ट करने का अजीब शौक है। शौक में ही इस युवक के पास 330 करोड़ की कारें हैं। इनका नाम डेविड है, उनका मानना है कि उन्होंने अपने माता पिता को जीवन भर मेहनत करते देखा है और खुद भी मेहनत कर खूब पैसा कमाया। आपको बता दें कि डेविड ली के पास बड़ी तादाद में कारों का संग्रह है। विशेष रूप से सुपरकार्स का, जिसमें फरारी उनकी खास पसंद है। उनके पिता हिंग वा ली 13 साल की उम्र में गरीबी से बचने के लिए और एक बेहतर जीवन के लिए खोज में तैरकर चीन से हांगकांग चले गए थे। वहां जाकर उन्होंने मणि की नक्काशी करनी सीखी और कुछ ही सालों के अंदर अपनी ज्वैलरी की दुकान खोली थी। किस्मत ने उनका साथ दिया और वह जल्द ही अपने 9 साल के बेटे डेविड के साथ अमेरिका चले गए। इसके बाद उन्होंने पीछे मुडक़र नहीं देखा। डेविड ने फोर्ब्स मैग्जीन को बताया कि वह अपनी अधिकांश सफलता के लिए अपने पिता के ऋणी हैं।



यह भी पढ़े :शादी बाद घूमने गई दुल्हन की हरकत से सब अवाक

यह भी पढ़े :पिज्जा के साथ सफेद प्लास्टिक का टुकडा क्यों!

1/2
Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement