online preparation for JEE Main-NEET 2018 on YouTube -m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 20, 2024 2:27 pm
Location
Advertisement

अब यूट्यूब पर एनआईटी त्रिची का वीडियो कराएगा जेईई-नीट की ऑनलाइन तैयारी

khaskhabar.com : बुधवार, 14 फ़रवरी 2018 2:09 PM (IST)
अब यूट्यूब पर एनआईटी त्रिची का वीडियो कराएगा जेईई-नीट की ऑनलाइन तैयारी
कोटा। जेईई मेन्स और नीट की तारीखों का एलान हो गया है। तारीख तय होने के बाद एनआईटी त्रिची इन एग्जाम के लिए स्टूडेंट्स को तैयारी कराएगा। वीडियो ट्यूटाेरियल के माध्यम से स्टूडेंट्स को ऑनलाइन पढ़ाया जाएगा। वीडियो ट्यूटाेरियल की फिल्म्स यूट्यूब पर भी अपलोड की जाएंगी।

इसी प्रकार कैंपस में होने वाली कोचिंग को भी वीडियो के माध्यम से स्टूडेंट्स तक पहुंचाया गया। इसकी शुरुआत हो चुकी है। एनआईटी त्रिची के ही इग्निटी क्लब ने इसका प्रारूप तैयार किया है। पिछले साल एनआईटी की ओर से सलेक्ट किए गए 20 स्टूडेंट्स को नीट के लिए तैयार किया था। इसमें से 13 स्टूडेंट्स ने नीट क्वालीफाई कर लिया।

दरअसल, नीट और जेईई में केमेस्ट्री और फिजिक्स का सिलेबस एक जैसा ही होता है। नीट में मैथ्स की जगह बॉयोलाजी आती है। इस कारण एक एक्सपर्ट अलग से लिया जाता है। संस्थान की मंशा है आर्थिक हालात के कारण कोई भी स्टूडेंट्स अच्छे संस्थान से वंचित नहीं रहे। इस कारण यह पहल की गई है। अभी कक्षा 11 को इससे जोड़ा गया है। इसके बाद इसका विस्तार करते हुए 12वीं व बाद में 11वीं व 12वीं के लेक्चर्स को अपलोड कर दिया जाएगा।

MBBS और BDS में एडमिशन के लिए आयोजित होने वाली राष्ट्रीय पात्रता एवं प्रवेश परीक्षा (NEET-2018) छह मई (रविवार) को आयोजित की जाएगी। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने अधिसूचना जारी कर इसकी जानकारी दी है


JEE Main 2018
परीक्षा की तिथि (ऑफलाइन मोड) 8 अप्रैल 2018
परीक्षा की तिथि (ऑनलाइन मोड) 15 और 16 अप्रैल 2018
उत्तर कुंजी जारी 24 – 27 अप्रैल 2018 के बीच
परिणाम घोषणा की तिथि (पेपर 1) 30 अप्रैल 2018
परिणाम घोषणा की तिथि (पेपर 2) 31 मई 2018

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
Advertisement
Advertisement