Looks like you've blocked notifications!

विश्व विजेता फ्रांस टीम के कप्तान लोरिस ने इसलिए मांगी माफी

प्राग। चेक गणराज्य की राष्ट्रीय टीम के मुख्य कोच कारेल जारोलिम ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। जारोलिम ने अंतरराष्ट्रीय मैचों में टीम को लगातार मिल रही हार के कारण इस पद से इस्तीफा दिया। चेक गणराज्य फुटबॉल महासंघ ने मंगलवार को इसकी जानकारी दी। चेक गणराज्य को सोमवार को रूस के खिलाफ खेले गए मैच में 5-1 से हार का सामना करना पड़ा। इससे पहले, उसे यूक्रेन के खिलाफ नेशन्स लीग में खेले गए मैच में 2-1 से हार मिली थी। जारोलिम ने कहा, मैं इस पद से हटने के लायक हूं। इस टीम को नई प्रेरणा की जरूरत है। बाकी सब चीजों की जानकारी जल्द ही मिल जाएगी। चेक गणराज्य की ओर से मंगलवार को जारी बयान में कहा गया कि जारोलिम आपसी सहमति से जा रहे हैं। उन्होंने टीम के खराब परिणामों को ध्यान में रखकर यह फैसला लिया। जारोलिम को अगस्त, 2016 में चेक गणराज्य की टीम का मुख्य कोच नियुक्त किया गया था। उनकी टीम इस साल हुए फीफा विश्व कप टूर्नामेंट में भी क्वालीफाई नहीं कर पाई थी।
Share this article