Looks like you've blocked notifications!

कोहली बने 18 हजारी, मौजूदा दौर के नं.2 बल्लेबाज, टॉप-6 में एक और भारतीय

नई दिल्ली। भारतीय कप्तान विराट कोहली इस समय जबरदस्त फॉर्म में हैं। वे इंग्लैंड के खिलाफ जारी पांच मैच की टेस्ट सीरीज में 550 से ज्यादा रन बना चुके हैं। कोहली जब शनिवार को केनिंगटन ओवल में पांचवें टेस्ट के दूसरे दिन बल्लेबाजी के लिए उतरे तो भारत का स्कोर 70/2 रन था। अपना 21वां रन बनाने के साथ ही कोहली के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट (टेस्ट, वनडे, टी20) में मिलाकर 18000 रन पूरे हो गए। वे इस आंकड़े तक पहुंचने वाले 15वें बल्लेबाज हैं। उन्होंने यह उपलब्धि हासिल करने में सबसे कम 382 पारियां लीं। करिअर का 344वां मैच खेल रहे 29 साल के कोहली के 55.64 के औसत से 18028 रन हो गए हैं। उनके खाते में 85 अर्धशतक और 58 शतक है। कोहली का सर्वोच्च स्कोर 243 रन है। मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर सर्वाधिक रन के मामले में पहले स्थान पर हैं। सचिन के 664 मैच में 34357 रन हैं।अब हम देखेंगे अभी मैदान पर सक्रिय 5 और टॉप बल्लेबाजों का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में प्रदर्शन :-
Share this article