Looks like you've blocked notifications!

खुद से आगे निकले विराट कोहली, पर इस दिग्गज से रह गए पीछे, देखें...

नई दिल्ली। दाएं हाथ के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली अपने पिछले इंग्लैंड दौरे पर बुरी तरह फ्लॉप रहे थे। यहां तक कि वे पांच टेस्ट की 10 पारियों में सिर्फ 134 रन ही बना पाए थे। इसके बाद कोहली को कठघरे में खड़ा कर दिया गया था। हालांकि कोहली ने इस बार तस्वीर पूरी तरह से बदल दी। उन्होंने अपने बल्ले से आलोचकों को करारा जवाब दिया। कोहली ने पांच टेस्ट की 10 पारियों में 593 रन बनाए हैं। अगर पूरे इंग्लैंड दौरे की बात करें तो कोहली के खाते में 11 मैच की 16 पारियों में 894 रन हैं। उनका औसत 59.60 है और वे पांच अर्धशतक और दो शतक लगाने में सफल रहे। कोहली का टॉप स्कोर 149 रन रहा। कोहली विदेशी दौरे पर बतौर कप्तान सर्वाधिक रन जुटाने के मामले में दूसरे स्थान पर आ गए हैं। भारत ने इस दौरे पर 3-3 वनडे और टी20 मैच भी खेले हैं।अब हम देखेंगे विदेशी दौरे पर तीनों फॉर्मेट (टेस्ट, वनडे, टी20) में मिलाकर सर्वाधिक रन जुटाने वाले 5 और कप्तानों का प्रदर्शन :-
Share this article