Looks like you've blocked notifications!

अमेरिकी ओपन : प्री-क्वार्टर फाइनल में थमा मारिया शारापोवा का सफर

न्यूयॉर्क। क्रोएशिया के टेनिस खिलाड़ी मारिन सिलिक का सामना अमेरिकी ओपन के क्वार्टर फाइनल में जापान के केइ निशिकोरी से होगा। सिलिक ने पुरुष एकल वर्ग के प्री-क्वार्टर फाइनल में बेल्जियम के डेविड गोफिन को मात दी। 29 वर्षीय सिलिक ने गोफिन को 7-6 (6), 6-2, 6-4 से मात दी। वहीं, निशिकोरी ने अपने प्री-क्वार्टर फाइनल मैच में जर्मनी के फिलिप कोलश्राइबर को 6-3, 6-2, 7-5 से हराया। सिलिक और निशिकोरी 15वीं बार टेनिस कोर्ट पर आमने-सामने होंगे। पिछले 14 मुकाबलों में से आठ में क्रोएशिया के खिलाड़ी ने जीत हासिल की है, वहीं छह मैचों में जापान के निशिकोरी ने बाजी मारी। सिलिक ने 2014 में अमेरिकी ओपन का खिताब अपने नाम किया था। सिलिक ने कहा कि निशिकोरी के खिलाफ आगामी मैच बेहद प्रतिस्पर्धी और मुश्किल होगा। उन्होंने कहा कि वे आराम करना चाहते हैं और अपनी क्षमता को फिर से हासिल करना चाहते हैं, तभी वे निशिकोरी के खिलाफ मुकाबले के बारे में सोच सकते हैं।
Share this article