Looks like you've blocked notifications!

मैं स्वर्ण नहीं हारी, रजत पदक जीती हूं : पीवी सिंधु

नई दिल्ली। भारतीय महिला खिलाड़ी पीवी सिंधु ने अपने सकारात्मक सोच से सबको चौका दिया है। उन्होंने कहा है कि वल्र्ड बैडमिंटन चैम्पियनशिप में उनको सिल्वर मेडल जीतने पर गर्व है। सिंधु ने बुधवार को इंस्टाग्राम पर लिखा है विश्व चैम्पियनशिप के फाइनल में लगातार दूसरा रजत जीतने से मुझे काफी खुशी मिली है। मैं स्वर्ण नहीं हारी, मैं रजत पदक जीती हूं। मैं यह बात गर्व के साथ कह सकती हूं कि मैं रजत जीती हूं। चीन के नानजिंग में गत सप्ताह शानदार रहा है। उन्होंने कहा है कि फाइनल में हारने से पहले अच्छे मैच भी जीते हैं। फाइनल के अलावा मैंने कई अच्छे मैच खेले। मैं अपने लगातार अच्छे प्रदर्शन से खुश हूं। मारिन ने ही सिंधु को रियो ओलम्पिक-2016 के फाइनल में मात देकर स्वर्ण पदक जीतने से रोक लिया था। वहीं 2017 विश्व चैम्पियनशिप के फाइनल में जापान की नोजोमी ओकुहारा ने सिंधु को हराया था। सिंधु ने लिखा कि मेरा विश्वास है कि धैर्य और जिद मिलकर सफलता का दरवाजा खोलते हैं और मुझे विश्वास है कि मैं जल्द ही स्वर्ण जीतूंगी। मुझे पूरे विश्व से जो जितना प्यार मिल रहा है उससे मैं बेहद खुश हूं।
Share this article