Looks like you've blocked notifications!

एशिया कप व भारत के खिलाफ मैच को लेकर ऐसा बोले सरफराज

लाहौर। पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान और विकेटकीपर सरफराज अहमद का कहना है कि भारत के खिलाफ खेला जाने वाला हर मैच अहम है। 15 सितम्बर से संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में शुरू हो रहे एशिया कप में भारत का सामना चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से 19 सितम्बर को होगा। इसमें हिस्सा लेने वाले अन्य देश श्रीलंका, बांग्लादेश, अफगानिस्तान व हांगकांग हैं। वेबसाइट ईएसपीएन की रिपोर्ट के अनुसार, 41 टेस्ट, 90 वनडे व 48 टी20 मैच खेल चुके 31 वर्षीय सरफराज ने कहा कि हम संयुक्त अरब अमीरात में टूर्नामेंट की शुरुआत से पहले मिल रहे 4-5 दिनों का पूरा इस्तेमाल करेंगे। भारत के खिलाफ खेला जाने वाला हर मैच अहम है। हम पहले मैच से ही लय हासिल करना चाहेंगे और पूरी तैयारी के साथ भारत के खिलाफ दूसरे मैच में उतरना चाहेंगे। सरफराज ने कहा कि एशिया की सभी शीर्ष स्तरीय टीमें एशिया कप टूर्नामेंट में खेलती हैं। अच्छी लय ही ऐसे टूर्नामेंटों में बेहतर प्रदर्शन की कुंजी है।
Share this article