Looks like you've blocked notifications!

नेशंस लीग : रोमांचक मुकाबले में स्वीडन से जीता तुर्की, एमरे रहे हीरो

बेलो होरिजोंते (ब्राजील)। ब्राजील के पूर्व अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी रिकाडरे ओलिविएरा और एलियास स्ट्रक की ओर से दूसरे हाफ में किए गए गोल के दम पर एटलेटिको मिनिएरो ने ब्राजील सेरी-ए चैम्पियनशिप में खेले गए मैच में जीत हासिल की। सोमवार रात को खेले गए इस मैच में मिनिएरो ने एटलेटिको परानाएंसे को 3-1 से हराया। इंडिपेंडेंसिया स्टेडियम में खेले गए मैच में परानाएंसे क्लब ने इयागो मेडाना की गलती के कारण बढ़त हासिल की। मेडाना ने 10वें मिनट में ओन गोल किया, जिसकी बदौलत परानाएंसे ने 1-0 की बढ़त बनाई। इसके बाद, लिएनाडरे सिल्वा ने हेडर से गोल कर स्कोर 1-1 से बराबर कर लिया। थोड़ी देर बाद एलियास के गोल से मिनिएरो ने परानाएंसे के खिलाफ 2-1 की बढ़त बना ली। मिनिएरो के 38 वर्षीय खिलाड़ी ओलिविएरा ने अपने गोल से क्लब को परानाएंसे के खिलाफ 3-1 से जीत दिलाई। इस जीत के साथ मिनिएरो क्लब ने लीग की तालिका में पांचवां स्थान हासिल किया है, वहीं परानाएंसे 14वें स्थान पर पहुंच गया है।
Share this article