Looks like you've blocked notifications!

नेशंस लीग : स्पेन ने रोमांचक मुकाबले में इंग्लैंड को हराया

सेंट गैलेन। मेजबान स्विट्जरलैंड ने यूरोपीय नेशन्स लीग के अपने पहले मुकाबले में शनिवार को यहां आइसलैंड के खिलाफ एकतरफा जीत दर्ज की। बीबीसी के अनुसार, स्विट्जरलैंड ने इस मुकाबले में शुरू से ही आक्रमण किया और कुल छह गोल दागे। स्टीवन जुबेर ने 13वें मिनट में मैच का पहला गोल किया। इसके 10 मिनट बाद डेनिस जाकारिया ने गोल करके मेजबान टीम की बढ़त को दोगुना कर दिया। दूसरे हाफ में मेजबान टीम ने अपना आक्रमण और तेज किया। जारदार शकिरी ने 53वें मिनट में गोल दागकर अपनी टीम को 3-0 से आगे कर दिया। स्विट्जरलैंड के खिलाड़ी यहीं नहीं रुके और मेहमान टीम की कमजोर डिफेंस का फायदा उठाया। 67वें मिनट में हेरिस सेफेरोविक और 71वें मिनट में अल्बियन अजेती ने गोल करके स्कोर 5-0 कर दिया। मैच के 82वें मिनट में अदमिर मेहमेदी ने मुकाबले का छठा गोल दागा।
Share this article