Looks like you've blocked notifications!

यूएस ओपन जीत नाओमी ओसाका ने रचा इतिहास, सेरेना को दी शिकस्त

न्यूयॉर्क। अमेरिका की दिग्गज सेरेना विलियम्स को फाइनल में मात देकर नाओमी ओसाका ने साल के चौथे व अंतिम ग्रैंडस्लैम अमेरिकी ओपन का खिताब अपने नाम किया। बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, इस जीत के साथ नाओमी ग्रैंडस्लैम खिताब पर कब्जा जमाने वाली पहली जापानी महिला खिलाड़ी बन गई हैं। ओसाका ने पूर्व वल्र्ड नंबर 1 सेरेना को महिला एकल वर्ग के फाइनल में सीधे सेटों में 6-2, 6-4 से मात देकर खिताबी जीत हासिल की। 20 वर्षीया खिलाड़ी के करियर का यह पहला ग्रैंडस्लैम खिताब है। 6 बार की यूएस ओपन चैंपियन व 23 ग्रैंडस्लैम खिताब जीत चुकीं सेरेना इस मैच में रंग में नजर नहीं आईं। ओसाका ने पहला सेट आसानी से जीत लिया। दूसरे सेट में सेरेना ने वापसी की काफी कोशिश की। इस दौरान उनके कोच पर कथित रूप से हाथ से इशारा करने पर सेरेना पर एक गेम का जुर्माना लगा। चेयर अंपायर कार्लोस रामोस ने कोच की हरकत को नियमों का उल्लंघन माना।
Share this article