Looks like you've blocked notifications!

किमिको दाते के बाद अब नाओमी ओसाका ने कर दिखाया यह कमाल

न्यूयॉर्क। जापान की टेनिस खिलाड़ी नाओमी ओसाका ने अच्छे प्रदर्शन को जारी रखते हुए अपने करियर के पहले ग्रैंडस्लैम के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है। बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, ओसाका ने वर्ष के चौथे व अंतिम ग्रैंडस्लैम अमेरिकी ओपन में महिला एकल वर्ग के क्वार्टर फाइनल में यूक्रेन की गैर वरीयता प्राप्त खिलाड़ी लेसिया सुरेंको को मात दी। ओसाका ने क्वार्टर फाइनल में सुरेंको को केवल 58 मिनट के भीतर ही सीधे सेट में 6-1, 6-1 से मात देकर अंतिम-4 में जगह बना ली। जापान की 20 साल की खिलाड़ी ओसाका का सामना अब सेमीफाइनल में अमेरिका की मेडिसन कीज से होगा। पिछली बार की उपविजेता 14वीं वरीयता प्राप्त मेडिसन ने अपने क्वार्टर फाइनल मैच में स्पेन की कार्ला सुआरेज नवारो को 6-4, 6-3 से मात दी। सुआरेज ने प्री क्वार्टर फाइनल में मारिया शारापोवा को हराया था। मैच के बाद 20 वर्षीय ओसाका ने कहा कि मैं बेहद घबराई हुई थी। मेरा शरीर कांप रहा था। इसलिए, मैं खुश हूं कि मैंने इस मैच में अच्छा प्रदर्शन किया।
Share this article