Looks like you've blocked notifications!

‘हम अधिकतर ध्यान अपनी फिटनेस और फिनिशिंग पर दे रहे हैं’

मिडफील्डर ने कहा, वे शानदार कोच हैं जिनकी सोच सकारात्मक है। हर कोच की अपनी एक अलग शैली होती है। हमें उनकी रणनीति के मुताबिक खेलना होगा। उन्होंने कहा, हर कोच भारतीय खिलाडिय़ों की नैसर्गिक योग्यता, आक्रामक हॉकी का उपयोग करना चाहता है। हर कोच इस पर काम करना चाहता है। उन्होंने कहा, हमारी स्पीड के कारण काउंटर अटैक हमारा मजबूत पक्ष है। इसलिए अभी तक जितने भी कोच आए हैं, सभी ने इस पर काम किया है। 26 साल के खिलाड़ी ने कहा कि उनकी टीम का ध्यान अपनी फिटनेस सुधारने पर है। मनप्रीत ने कहा, तैयारी अच्छी है। हम अधिकतर ध्यान अपनी फिटनेस और फिनिशिंग पर दे रहे हैं। साथ ही हमारा ध्यान पेनल्टी कॉर्नर को गोल में तब्दील करने पर है। उन्होंने कहा, हम हर टीम को परख रहे हैं। हम कोशिश कर रहे हैं कि हमने जो गलतियां की हैं, उन्हें दोहराएं नहीं।
Share this article