Looks like you've blocked notifications!

लोकेश राहुल के साथ इन 2 की पारियों पर भी फिर गया था पानी, देखें...

नई दिल्ली। भारत को लंदन के केनिंगटन ओवल में इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के 5वें और अंतिम टेस्ट में 118 रन से हार का सामना करना पड़ा। हालांकि टीम इंडिया ने मैच के अंतिम दिन मंगलवार को मेजबान टीम को कड़ी टक्कर दी। भारत के सामने 464 रन का मुश्किल लक्ष्य था, फिर भी टीम 345 रन तक पहुंचने में सफल रही। दाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज लोकेश राहुल और विकेटकीपर ऋषभ पंत ने शतक लगा अंग्रेज खेमे के नाक में दम किए रखा। इंग्लैंड दौरे पर 10 पारियों में पहली बार 50 का आंकड़ा पार करने वाले राहुल ने 224 गेंदों पर 20 चौकों व एक छक्के की मदद से 149 रन ठोके। यह टेस्ट की चौथी पारी में किसी भारतीय का दूसरा सबसे बड़ा स्कोर है। ओवरऑल देखें तो यह रिकॉर्ड वेस्टइंडीज के जॉर्ज हेडली (223) के नाम है। 26 वर्षीय राहुल के अब 29 टेस्ट में 1811 रन हो गए हैं। उनका औसत 38.53 है। वे 11 अर्धशतक व 5 शतक लगा चुके हैं और टॉप स्कोर 199 रन है। राहुल ने इसके अलावा 12 वनडे में 257 और 19 टी20 मैच में 696 रन जुटाए हैं।अब हम देखेंगे टेस्ट की चौथी पारी में भारतीय बल्लेबाजों के 5 और सबसे बड़े स्कोर :-
Share this article