Looks like you've blocked notifications!

भारतीय हॉकी टीम की कप्तान रानी रामपाल ने बताया क्यों होती हैं गलतियां

नई दिल्ली। एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक को हासिल कर टोक्यो ओलंपिक का टिकट हासिल करने के लक्ष्य को लेकर इंडोनेशिया गई भारतीय महिला टीम की कप्तान रानी रामपाल का कहना है कि अधिक दबाव और ध्यान में कमी के कारण गलतियां होती हैं। इंडोनेशिया के लिए रवाना होने से पहले राजधानी दिल्ली में आईएएनएस के साथ साक्षात्कार में रानी ने कहा कि एशियाई खेलों में टीम ऐसी गलतियों से बचने की कोशिश करेगी। जकार्ता और पालेमबाग में होने वाले 18वें एशियाई खेलों में भारतीय महिला हॉकी टीम 19 अगस्त को मेजबान इंडोनेशिया के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करेगी। भारतीय महिला टीम ने 1982 में एशियाई खेलों का स्वर्ण पदक हासिल किया था। इसके बाद, वह दोबारा सोना नहीं जीत पाई। इस बार वह स्वर्ण का लक्ष्य लेकर इन खेलों में उतरेगी, ताकि टोक्यो ओलम्पिक का टिकट हासिल कर सके। विश्व कप में भारतीय टीम को पेनल्टी कॉर्नर को भुना पाने में सबसे अधिक परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। रानी से जब पूछा गया कि ऑस्ट्रेलिया और हॉलैंड के डिफेंडर अच्छा ड्रैग फ्लिक करते हैं, लेकिन कहीं न कहीं भारतीय टीम इस क्षेत्र में पीछे है। इस बारे में कुरुक्षेत्र की निवासी रानी ने कहा, हमारे पास भी एक ड्रैग फ्लिकर है लेकिन पेनल्टी कॉर्नर के मामले में केवल ड्रैग फ्लिकर की भूमिका अहम नहीं होती। इसमें इंजेक्टर का भी उतना ही हाथ होता है। रानी ने कहा, इंजेक्टर का पुश सही जगह पर होना चाहिए, ताकि ट्रैपर सही तरीके से गेंद को स्ट्रोक कर सके। तभी ड्रैग फ्लिकर को एक अच्छी ड्रैग मारने का मौका मिलता है। अधिक दबाव में और ध्यान में कमी के कारण ऐसी गलतियां हो जाती हैं। भारतीय टीम एशियाई खेलों में अच्छा प्रदर्शन करेगी। विश्व कप में आयरलैंड जैसी टीम के खिलाफ मिली हार में पर रानी ने कहा, मुझे लगता है कि आयरलैंड के मैच में हम जो कर सकते थे, हमने किया। हालांकि, हमने इसका सही समापन नहीं किया। विशेषकर क्वार्टर फाइनल में। हमें जो मौके इस मैच में मिले थे, अगर हम उन्हें भुना पाते तो तय समय तक इस मैच को जीत के साथ खत्म किया जा सकता था। यह मैच पेनल्टी शूटआउट तक नहीं जाता। क्वार्टर फाइनल मैच के बाद रानी ने कहा कि उनकी टीम ने काफी चर्चा की और यह समझा कि इन मैचों में मिले अवसरों को भुनाना जरूरी है, क्योंकि जब तक ऐसा नहीं होगा तब तक जीत मिल पाना मुश्किल है।
Share this article