Looks like you've blocked notifications!

इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज हारने के बाद ऐसा बोले विराट कोहली

लंदन। भारतीय कप्तान विराट कोहली ने कहा है कि उनके खिलाडिय़ों ने इंग्लैंड के खिलाफ पांचवें और आखिरी टेस्ट मैच में निडर होकर अपना खेल खेला, लेकिन उनमें अभी अनुभव की कमी है। लोकेश राहुल (149) और ऋषभ पंत (114) के बीच छठे विकेट के लिए हुई 204 रन की रिकॉर्ड साझेदारी के बावजूद भारत को यहां ओवल मैदान पर इंग्लैंड के हाथों पांचवें और आखिरी टेस्ट मैच के पांचवें दिन मंगलवार को 118 रन से हार का सामना करना पड़ा। इसी के साथ इंग्लैंड ने श्रृंखला 4-1 के अंतर से जीत ली। कोहली ने मैच के बाद कहा, हमारे पास टीम में योग्यता है और हमें केवल अनुभव चाहिए। उन्होंने राहुल और पंत के संघर्षों की सराहना करते हुए कहा कि दोनों बल्लेबाजों ने असंभव जीत की उम्मीद जताई थी, लेकिन टीम आखिर तक लडऩे की इच्छुक नहीं थी। कोहली ने कहा कि मुझे लगता है कि दोनों युवा खिलाडिय़ों को अधिक श्रेय देना चाहिए। हमने जिस तरह का क्रिकेट खेला, वह शायद स्कोरकार्ड पर दिखाने लायक नहीं था।
Share this article