Looks like you've blocked notifications!

टेस्ट सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया टीम घोषित, पेन कप्तान, इन 2 की छुट्टी

मेलबोर्न। ऑस्ट्रेलिया की टीम अक्टूबर में संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में पाकिस्तान के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी। पहला टेस्ट 7 से 11 अक्टूबर तक दुबई और दूसरा टेस्ट 16 से 20 अक्टूबर तक अबु धाबी में खेला जाएगा। इस सीरीज के लिए क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) ने मंगलवार को 15 सदस्यीय टीम घोषित कर दी। इसमें बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल और पीटर हैंड्सकॉम्ब की छुट्टी कर दी गई, जबकि आरोन फिंच और पीटर सिडल को शामिल किया गया है। विकेटकीपर टिम पेन की कप्तानी में इस सीरीज में खेलने वाली कंगारू टीम में मिशेल नेसेर, ब्रेंडन डोगेट और बल्लेबाज मार्नस लाबुशाग्ने को पहली बार शामिल किया गया है। सीए के चयनकर्ता ट्रेवर हॉन्स ने कहा कि हैंड्सकॉम्ब और मैक्सवेल के बारे में हमने बल्लेबाजी ग्रुप पर चर्चा के दौरान बात की थी लेकिन हमें परिस्थितियों और आगामी सीरीज में मिलने वाली चुनौतियों को ध्यान में रखकर फैसला करना था। हॉन्स ने कहा कि फिंच एक शानदार खिलाड़ी हैं और उन्हें टेस्ट क्रिकेट में खेलने का मौका देने के लिए यह सही समय है। शेफील्ड शील्ड में उन्होंने बेहतरीन प्रदर्शन किया है।
Share this article