Looks like you've blocked notifications!

सोना जीतकर लौटे पहलवान बजरंग के सिर सजा सोने का मुकुट

जकार्ता। पैरा-एशियाई खेलों की मशाल रैली की शुरुआत बुधवार से हो गई है। इस रैली को सेंट्रल जावा प्रांत के सोलो शहर से शुरू किया गया। समिति ने अपने एक बयान में कहा कि इस रैली की शुरुआत रापेन से हुई, जो सेंट्रल इंडोनेशिया के ग्रोबकन प्रांत में स्थित है। इसके बाद इसे प्रांत के कई हिस्सों में ले जाया जाएगा। इसके बाद इस मशाल को इंडोनेशिया के कई शहरों में भी घुमाया जाएगा। समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, इंडोनेशिया के पूर्वी क्षेत्र में स्थित शहरों में इस मशाल को घुमाने के बाद इसे देश के केंद्र में स्थित शहरों और पश्चिमी क्षेत्रों में भी ले जाया जाएगा। यह मशाल 30 सितम्बर को जकार्ता पहुंचेगी, जहां पैरा-एशियाई खेलों की कई स्पर्धाओं का आयोजन होना है। पैरा-एशियाई खेलों का आयोजन हर चार साल के अंतराल में होता है। इंडोनेशिया में इनका आयोजन इस बार छह से 13 अक्टूबर तक होगा।
Share this article