Looks like you've blocked notifications!

अर्जेंटीना ने दोस्ताना मैच में ग्वाटेमाला को दी शिकस्त, लियोनेल मेसी...

ट्रेबजोन (तुर्की)। इस वर्ष फीफा विश्व कप में दमदार प्रदर्शन करने वाली रूस की फुटबॉल टीम ने यहां यूरोपीय नेशंस लीग के अपने पहले मैच में तुर्की को 2-1 से पराजित किया। बीबीसी के अनुसार, रूस ने विश्व कप में स्पेन जैसी दिग्गज टीम को हराते हुए क्वार्टर फाइनल तक का सफर तय किया था। रूस ने शुक्रवार को खेले गए इस मुकाबले में दमदार शुरुआत की। 13वें मिनट में डेनिस चेरिशेव ने शानदार गोल दागते हुए मेहमान टीम को बढ़त दिला दी। इसके बाद, पहला हाफ खत्म होने से पहले तुर्की वापसी करने में कामयाब रहा। 41वें मिनट में सेरदार अजीज ने मेजबान टीम के लिए बराबरी का गोल दागा। दूसरे हाफ की शुरुआत भी रूस के लिए बेहतरीन रही और 49वें मिनट में आर्टम डज्यूबा ने गोल करके रूस को 2-1 की बढ़त दिला दी जो पूरे मैच में कायम रही।
Share this article