Looks like you've blocked notifications!

सिक्किम बना देश का सर्वाधिक स्वच्छ राज्य

पेयजल एवं स्वच्छता मंत्रालय की ताजा रिपोर्ट के अनुसार, सर्वेक्षण के लिए लिए गए 75 जिलों में स्वच्छता के मापदंडों पर सिक्किम के चार जिलों को देश के सर्वश्रेष्ठ 10 जिलों में आंका गया है। पश्चिम सिक्किम जिला, पूर्वी सिक्किम जिला, दक्षिण सिक्किम जिला तथा उत्तरी सिक्किम जिला ने 100 अंकों में से क्रमश: 96.4 अंक 93.7 अंक, 93.0 अंक तथा 90.7 अंक प्राप्त करके देश के सर्वश्रेष्ठ 10 जिलों में स्थान प्राप्त किया है।स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण 2016 के अनुसार, सिक्किम की पूरी 6,10,577 जनसंख्या उच्च स्वच्छता तथा स्वच्छता के मापदंडों पर खरा उतरने वाले शौचालयों का प्रयोग करती है तथा राज्य के शत प्रतिशत लोग गृह तथा सामुदायिक शौचालयों का प्रयोग कर रहे हैं।
Share this article