Looks like you've blocked notifications!

पुलिस, फोरेंसिक साइंस और ज्यूडिशियरी से ही नागरिक सुरक्षित : मोदी

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि आज के बदलते समय में अपराधी अपने अपराध को छिपाने के लिए, बचने के लिए जिस तरह के तरीके अपना रहे हैं, उस स्थिति में, ये उतना ही महत्वपूर्ण हो जाता है कि हर व्यक्ति को ये ऐहसास हो कि अगर वो कुछ गलत करेगा, तो पकड़ा जरूर जाएगा । उन्होंने बताया कि पकड़े जाने के भय की ये भावना, और अदालत में उसका अपराध साबित होने का भय, अपराध को नियंत्रण रखने में बहुत मददगार साबित होगा। यहीं पर फॉरेंसिक साइंस की भूमिका सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण बन जाती है। इससे पहले जूनागढ़ में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि आज यहां पर कई सौ करोड़ रुपए की परियोजनाओं का प्रारंभ हो रहा है। उन्होंने कहा कि ये जो विकास आप जो देख रहे हैं, ये सब बदलते भारत के लक्षण हैं। प्रधानमंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार के द्वारा देशभर में औषधि केंद्र खोले गए हैं, जहां पर सस्ती दरों पर दवाइयां उपलब्ध हो सकेगी।
Share this article